The Beats
Image default
Events

राजपूत भलाई संस्था ने सरकारी प्राइमरी स्कूल दत्त रोड के विद्यार्थियों को स्टेशनरी बांटी


दसवंध परंपरा के साथ भविष्य के निर्माताओं के साथ नेक नीति की साझेदारी की

द बीट्स न्यूज
मोगा। गुरपर्व के पावन अवसर पर राजपूत भलाई संस्था ने सरकारी प्राइमरी स्कूल, दत्त रोड के सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी व पाठ्य सामग्री वितरित की। संस्था के संरक्षक एनआरआई भूपिंदर सिंह जोगेवालां के नेतृत्व में सचिव कुलदीप सिंह कोमल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार कंडा, उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, कैंप निदेशक रणजीत सिंह सभरीना एवं विशेष अतिथि कमल प्रदीप (सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक) मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को कॉपियां, पेंसिलें और अन्य आवश्यक स्टेशनरी सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक भूपिंदर सिंह जोगेवालां ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि हमें श्री गुरु नानक देव जी के उपदेश “किरत करो, नाम जपो, वंड छको” का पालन करते हुए एक आदर्श, सच्चरित्र और सहयोगी समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि संस्था लगातार ऐसे प्रयास कर रही है जिससे बच्चों की प्रतिभाओं को आरंभिक अवस्था में ही निखारा जा सके। इस अवसर पर उन्होंने अपनी लिखी पुस्तक ‘सुरखाब’ की दो प्रतियां विद्यालय की लाइब्रेरी के लिए और एक-एक प्रति विद्यालय प्रमुख जसविंदर पाल कौर तथा शिक्षक हर्ष कुमार गोयल को भेंट की।
भूपिंदर सिंह जोगेवालां ने विद्यालय में अनुशासन, व्यवस्थापन और शिक्षण पद्धति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय न केवल मोगा जिले में, बल्कि पूरे पंजाब में अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक ढांचे, सहायक शिक्षण गतिविधियों, खेलों और विद्यार्थियों की उपलब्धियों के लिए विशेष पहचान रखता है। उन्होंने विश्वास जताया कि निकट भविष्य में यह विद्यालय शिक्षा क्षेत्र में और भी ऊँचा मुकाम हासिल करेगा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति गंभीरता और जागरूकता अपनाने, राष्ट्र, धर्म और समाजहित में आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी गई। साथ ही उन्हें सुंदर लेखन, पंजाबी साहित्य और खेलों से जुड़ने की भी अपील की गई। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी, सदस्यगण तथा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

देशभक्ति के गीतों से गूंजा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर

The Beats

मोगा जिला भाजपा को मिलेगा जल्द नया अध्यक्ष

The Beats

कोचिंग संस्थानों के प्रभुत्व पर अंकुश लगे, शिक्षा सुधार को लेकर नीसा सक्रिय

The Beats

Leave a Comment