अतुल्य भारत की थीम पर शाम को पांच बजे से होगा वार्षिकोत्सव
द बीट्स न्यूज
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार की शाम को 5 बजे से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नर्सरी से कक्षा बारह तक के छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे हैं। समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जल योद्धा पद्मश्री उमाशंकर पांडे। समारोह में अतुल्य भारत के रंग दिखेंगे। अतुल्य भारत की थीम पर बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे।
विद्यालय के 700 से अधिक छात्र-छात्राएं रोचक ढंग से भारत की अनेता में एकता वाली सांस्कृतिक धरोहर की झांकी पेश करेंगे। भारत की इस सांस्कृतिक यात्रा में स्कूल के विद्यार्थियों को अपने सदे संबंधी दोस्तों को भी लाने का मौका मिलेगा। ये जानकारी स्कूल के डायरेक्टर डॉ.सुशील गुप्ता ने दी।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


