The Beats
Image default
NEWS

रेलवे स्टेशनों पर जनताजातीय वीरों की वीरगाथाओं का प्रसारण


धूमधाम से मनी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती
फिरोजपुर रेल मंडल में जनजातीय गौरव दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

द बीट्स न्यूज
फिरोजपुर। यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे स्टेशन पर इस घोषणा के साथ ही आदिवासी जनजाति वीरों की रिकार्डेड घोषणाएं हुईं तो वीरों की धरती पंजाब ने भी जाना कि वीरता तो आदिवासी क्षेत्रों में जनजातीय लोगों में भी बिखरी हुई हैं, उनकी वीरता की कहानियां कम नहीं हैं। जी हां मौका था
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में सोमवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती का। जयंती समारोह बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान बिरसा मुंडा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आदिवासी धरोहर तथा राष्ट्र निर्माण और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को याद किया गया।
इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक नितिन गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना सहगल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी साक्षी सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडल के एससी-एसटी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष आर.डी. मीणा, मंडल सचिव सतीश कुमार तथा अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। वक्ताओं ने कहा कि बिरसा मुंडा केवल एक महापुरुष ही नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के आत्मसम्मान और अधिकारों के प्रतीक हैं। 150वीं जयंती के उपलक्ष में फिरोजपुर मंडल में 1 से 15 नवंबर तक जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाया गया, जिसके तहत जन-जागरूकता और जन-कल्याण से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पखवाड़े के दौरान 12 नवंबर को सामाजिक-आर्थिक विकास, शिक्षा एवं कौशल विकास, जीविकोपार्जन एवं उद्यमिता, स्वास्थ्य एवं कल्याण, कला, संस्कृति और धरोहर जैसे विषयों पर कार्यशालाएं एवं गतिविधियां संपन्न हुईं।
इसके अतिरिक्त ट्रेनों तथा स्टेशनों पर जनजातीय वीरों पर आधारित रिकॉर्डेड घोषणाओं का प्रसारण कर यात्रियों को उनकी वीर गाथाओं से अवगत कराया गया। फिरोजपुर मंडल में आयोजित यह कार्यक्रम आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपरा और योगदान को नमन करने के उद्देश्य से समर्पित रहा।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

सर्दी के दिनों में दो महीने के लिए छह रेलगाड़ियों का संचालन रद्द

The Beats

प्रिल्यूड में ‘अतुल्य भारत एक्सप्रेस’ विविधता के रंग लिए बुलेट की रफ्तार से दौड़ी

The Beats

प्रिल्यूड स्कूल में आज करें भारत की सांस्कृतिक धरोहर की यात्रा

The Beats

Leave a Comment