The Beats
Image default
NEWS

हर्ष ऐरन सहित छह लोगों के खिलाफ अवैध कॉलोनी विकसित करने के मामले में केस दर्ज

हर्ष ऐरन सहित छह लोगों के खिलाफ अवैध कॉलोनी विकसित करने के मामले में केस दर्ज
-निगम के एटीपी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस, सभी आरोपी फरार
-पुलिस ने टीम बनाकर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू किया
द बीट्स न्यूज
मोगा:विवादों में घिरे पेंट व्यवसायी हर्ष ऐरन सहित छह लोगों के खिलाफ नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने छह के खिलाफ केस दर्ज पंजाब अपार्टटमेंट एंड प्रापर्टी
रैगुलेशन एक्ट 1995 के तहत थाना सिटी-1 में केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। आरोप है कि ये लोग दोसांझ रोड पर बिना मंजूरी प्लाट काट रहे थे। इसके साथ ही नगर निगम कोटकपूरा बाईपास रोड पर कुछ हिस्से की मंजूरी लेकर करीब दो गुने हिस्से में कॉमर्शियल मार्केट खड़ी करने के मामले में भी जल्द कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। कोटकपूरा बाईपास रोड पर बने माल में हाइवे से साढ़े 16 फीट की दूरी रखने के नियम का भी उल्लंघन किया

कोटकपूरा बाईपास रोड पर कुछ जगह पर कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाने का नक्शा बनाकर लगभग दो गुने हिस्से में बिल्डिंग खड़ी कर दी, हाइवे से साढ़े 16 फीट की दूरी रखने के नियम का भी उल्लंघन किया। फोटो:द बीट्स
है।
दर्ज एफआईआर के अनुसार नगर निगम के सहायक टाउन प्लानर दमनप्रीत सिंह की शिकायत पर कुलदीप सिंह सग्गू निवासी न्यू सोढ़ी नगर, दीप कुमार गोयल निवासी सरदार नगर मोगा, गुरचरन गोयल निवासी सरदार नगर, मोगा, सुरजीत सिंह निवासी गोधेवाला मोगा, अमित कुमार निवासी आनंद नगर मोगा, हर्ष ऐरन निवासी आनंद नगर मोगा ने दोसांझ रोड पर प्रताप सिंह गिल नगर (डा.गिल अस्पताल) के सामने नगर निगम की मंजूरी लिये बिना ही कॉलोनी विकसित कर वहां प्लाट काटने व बेचने शुरू कर दिये थे। इस मामले में कॉलोनी काटने वाले लोगों को नगर निगम की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था,इसके बावजूद कॉलोनी में प्लाटिंग का काम जारी रखने पर नगर निगम के सहायक टाउन प्लानर दमनप्रीत सिंह की शिकायत पर थाना सिटी-1 पुलिस ने सभी सांझीदारों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

प्रिल्यूड स्कूल में आज करें भारत की सांस्कृतिक धरोहर की यात्रा

The Beats

अकाली प्रत्याशी जैलदार सिंह ने किया नामांकन दाखिल

The Beats

प्रवीन कुमार पीना दूसरी बार बने नगर निगम के कार्यकारी मेयर

The Beats

Leave a Comment