30.3 C
New York
Thursday, Aug 14, 2025
The Beats
Image default
Events

निवेश के मार्ग में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं: नील पराग

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। पराग पारिख फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमेन व सीईओ नील पराग पारिख ने कहा कि निवेश खेत में फसल उगाने जैसा है। फसल की पैदावार में बहुत से जोखिम है, मौसम की चुनौतियों से जूझना पड़ता है, नियमित देखभाल करनी होती है, बीज के अंकुरण से लेकर फसल बनने तक की प्रक्रिया कई महीने लंबी होती है, ठीक वैसे ही निवेश है, जिसमें तमाम प्रकार के जोखिम हैं, लेकिन अब आप कम से कम पांच साल के लिए निवेश करते हैं तो नुकसान में नहीं रहेंगे, नियमित रूप से हर परिस्थिति पर नजर रखनी जरूरी है।
पराग पारिख ने बड़े ही सरल व प्रभावी ढंग से निवेश के जोखिम व निवेश में आने वाली चुनौतियों को निवेशकों को समझाने का प्रयास किया।
इस फाइनेंशियल सेशन का आयोजन होटल ताज व्यू में विभव कैपिटल के संस्थापक शलभ गुप्ता विभव की ओर से किया गया। सेशन में पराग पारिख फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमेन व सीईओ नील पराग पारिख, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एंड फंड मैनेजर- डैब्ट राज मेहता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। शिक्षाविद् व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने मुख्य वक्ताओं का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
सेशन में मुख्य वक्ताओं के साथ निवेशकों ने न सिर्फ सीधा संवाद किया, बल्कि अपनी चुनौतियों व समस्याओं का समाधान भी जाना। विशेष सेशन में शैलेंद्र व अन्य निवेशकों ने पराग पारिख, राज मेहता, से निवेश से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे, जिनके वक्ताओं ने बहुत ही संतोषजनक उत्तर दिए।
पराग पारिख ने सभी को वित्तीय योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इक्विटी फंडों के लिए कम से कम 5 साल का धैर्य जरूरी है, तभी निवेश आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
राज मेहता ने कहा कि मुद्रास्फीति के विरुद्ध हिस्सेदारी ही एकमात्र उपाय है, उन्होंने निवेशकों को धन सृजन के अनेक प्रभावशाली साधन बताए। अंत में उन्होंने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि सभी को अपने धन को सुरक्षित रखने के लिए शलभ गुप्ता व उनकी टीम से अनिवार्य रूप से जुड़ना चाहिए।
दोनों वक्ताओं ने शलभ गुप्ता के कार्यों, प्रयासों व उनके द्वारा आयोजित सत्र व विभव कैपिटल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान शलभ गुप्ता ने इस समूह की ओर से विभिन्न निवेश योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया व साथ ही उन्होंने सेशन में पहुंचे सभी निवेशकों व मेहमानों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य नीसा के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, डॉ.अशोक शर्मा, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. अरुण डंग, डॉ. अरुण कपूर, दीपक मनचंदा, राहुल जैन, सीए. प्रफुल्ल गर्ग, सीए. प्रशांत गर्ग, सीए अनिल पाहूजा, भरत मालिक, अशोक ठाकुर, दिलीप मोदी, रितु रावत व विभव परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रूपाली शर्मा ने किया।
——-

Related posts

पूर्व पार्षद गुरमिंदर जीत सिंह बबलू आम आदमी पार्टी के बने जिला प्रवक्ता

The Beats

निशाना विधानसभा चुनाव: उम्र की सीमा लांघ मजबूत नेता को जिलाध्यक्ष बनायेगी भाजपा

The Beats

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा अमृतसर वंदे भारत ट्रेन 10 से होगी शुरू

The Beats

Leave a Comment