30.5 C
New York
Saturday, Aug 16, 2025
The Beats
Image default
Events

फिरोजपुर रेल मंडल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

फिरोजपुर मंडल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया


मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने फहराया तिरंगा, देशभक्ति के रंग में रंगा समारोह
कार्यक्रम में फिरोजपुर मंडल में वंदे मातरम ट्रेन के संचालन की खुशी दिखी
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोजपुर, 15 अगस्त।
उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज एक भव्य एवं गरिमामयी समारोह का आयोजन किया। मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद गूंजते राष्ट्रगान की धुन में समूचा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठा।
अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मंडल की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर मंडल निरंतर यात्री सुविधा, सुरक्षा और सेवा उत्कृष्टता में नए आयाम स्थापित कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया और तिरंगे को सैल्यूट किया। स्काउट एवं गाइड के दल तथा बाल निकेतन विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वागत गीत के बाद मंडल की सांस्कृतिक टीम ने आजादी के इतिहास और बलिदानों पर आधारित प्रेरक प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा।
इस अवसर पर स्वच्छता अभियान, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–अमृतसर वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मी, बाल निकेतन विद्यालय के छात्र एवं “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मंडल कार्मिक अधिकारी बिजेन्द्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समारोह की सफलता में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।

Related posts

राधे राधे ट्रस्ट के रक्तदान कैम्प में 200 ने किया रक्तदान

The Beats

भाजपा नेता डॉ हरजोत कमल ने स्वास्थ्य व शिक्षा पर घेरा भगवंत मान सरकार को

The Beats

तिरंगा यात्रा भारत के स्वाभिमान की प्रतीक: डॉ. हरजोत कमल

The Beats

Leave a Comment