जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने 2 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक अपने नाम किए।
सिंगल्स मुकाबला (बालिका वर्ग) में आर्या सिंह ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए गायत्री पब्लिक स्कूल की खिलाड़ी को 15-6, 10-15, 15-11 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। वहीं, शिवांशी सलूजा ने कड़े संघर्ष के बाद कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
डबल्स मुकाबला (बालिका वर्ग) में आर्या सिंह और परी गुप्ता की जोड़ी ने उत्कृष्ट तालमेल का प्रदर्शन करते हुए गायत्री पब्लिक स्कूल की जोड़ी को 15-7, 15-10 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता एवं प्रधानाचार्य ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
खिलाड़ियों की सफलता में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष अभि सिरोही एवं बैडमिंटन प्रशिक्षक सौरभ सिंह का मार्गदर्शन अहम रहा। साथ ही, विद्यालय की शिक्षिका गीता चतुर्वेदी ने भी छात्राओं को लगातार प्रेरित कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।