The Beats
Image default
Events

भारी बारिश और बाढ़ में फंसे यात्रियों की मदद को जम्मू से चलाईं दो विशेष ट्रेनें

उत्तर रेलवे की पहल:पहली विशेष ट्रेन द्वारा लगभग 1400 यात्री जम्मूतवी से वाराणसी रवाना किए
फिरोजपुर, 29 अगस्त।
जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ के चलते रेलयातायात प्रभावित होने से फंसे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए उत्तर रेलवे ने विशेष पहल की है। यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए रेलवे प्रशासन ने 28 अगस्त को जम्मूतवी से दो विशेष ट्रेनों का संचालन किया।

पहली विशेष ट्रेन द्वारा लगभग 1400 यात्री जम्मूतवी से वाराणसी रवाना किए गए, वहीं दूसरी विशेष ट्रेन में लगभग 1200 यात्री जम्मूतवी से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किए।

फिरोजपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। आपदा की इस स्थिति में भी यात्रियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन विशेष ट्रेनों के मार्ग में जालंधर कैंट और लुधियाना स्टेशनों पर यात्रियों के लिए खानपान की उत्तम व्यवस्था की गई। इसके लिए वाणिज्य निरीक्षक, उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य), टिकट चेकिंग स्टाफ और कैटरिंग स्टाफ ने समुचित सहयोग दिया, जिससे किसी भी यात्री को असुविधा न हो।

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि विशेष परिस्थितियों में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाए जाते रहेंगे।

— ✍️ द बीट्स न्यूज़ नेटवर्क

Related posts

एसडी कॉलेज की अंकिता ने बीए प्रथम सेमेस्टर में किया जिला टॉप

The Beats

जिला भाजपा अध्यक्ष की घोषणा सोमवार को, चौंकाने वाला होगा नाम

Admin@Master

मोगा जिला भाजपा को मिलेगा जल्द नया अध्यक्ष

The Beats

Leave a Comment