48 साल बाद पीयू छात्रसंघ चुनावों में विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी अध्यक्ष निर्वाचित
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर न केवल अपना वर्चस्व स्थापित किया है, बल्कि छात्र राजनीति में एक नया अध्याय भी लिखा है। पंजाब यूनीवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ये जीत पंजाब में राजनीतिक परिवर्तन का संकेत भी माना जा रहा है।
इस शानदार जीत के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा कॉलेज आउटरीच के प्रदेश अध्यक्ष और एबीवीपी पंजाब के पूर्व सह-सचिव हरमनदीप सिंह मीता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव वीर सोहल और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी।
हरमनदीप सिंह मीता ने कहा कि यह जीत एबीवीपी के प्रत्येक समर्पित साथी की कड़ी मेहनत और निष्ठा का परिणाम है। पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों ने जिस विश्वास के साथ एबीवीपी को चुना है, वह साबित करता है कि आज भी विद्यार्थी वर्ग राष्ट्रवादी विचारधारा और सकारात्मक राजनीति को प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी हमेशा से छात्रों की आवाज बनकर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करती आई है और आगे भी छात्रहितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि एबीवीपी की यह जीत केवल पंजाब विश्वविद्यालय तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे पंजाब के छात्र समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। छात्रसंघ चुनावों में गौरव वीर सोहल का अध्यक्ष पद पर चुना जाना भविष्य में नई दिशा और पारदर्शी नेतृत्व की मिसाल पेश करता है।
अंत में हरमनदीप सिंह मीता ने कहा कि एबीवीपी विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगी और विश्वविद्यालय के शैक्षिक माहौल को सुधारने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
———–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105
