The Beats
Image default
Uncategorized

धर्मकोट के बाढ़ पीड़ितों को मक्खन बराड़ की टीम ने राहत सामग्री बांटी


पूर्व चेयरमैन ने किया वादा, हालात सामान्य होने तक जारी रहेगी मदद
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
धर्मकोट:
नये बने शिरोमणि अकाली दल के आब्ज़र्वर व पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ की टीम के साथ हलका निहाल वाला से आब्जर्वर जत्थेदार बलदेव सिंह मानूंके की अगुवाई में हल्का धर्मकोट के बाढ़ की चपेट में आए गांवों में राहत सामग्री बांटी।
इस अवसर पर जत्थेदार बलदेव सिंह मानूंके ने बताया कि जहां बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों के लिए राशन, आटा, दालें, बिस्कुट, जूस, पानी और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई, वहीं पशुओं के लिए चारा और फीड भी दी गई। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण लोगों के घरों की छतें भी टपकने लगी थीं, इसलिए उनके लिए तिरपाल की व्यवस्था करवाई गई।
इस मौके पर संघेड़ा मदारपुर धुस्सी बांध का दौरा करते हुए इकबालदीप सिंह हैरी और पूरी टीम ने बताया कि सतलुज दरिया के बढ़ते पानी के कारण जहां दरिया नजदीकी गांवों के किसानों की फसलें बड़े पैमाने पर खराब हो चुकी हैं, वहीं लोगों के घर भी पानी की चपेट में आकर नष्ट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों पर पुनः सृजित शिरोमणि अकाली दल द्वारा धर्मकोट हलके के गांवों के बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए सेवाएं इसी तरह जारी रहेंगी।
इस अवसर पर सूबा डेलीगेट सुखचैन सिंह ढिल्लों, प्रधान चरणजीत सिंह दीना, गुरजीत सिंह सोना, सूबा डेलीगेट जोगिंदर सिंह पप्पू कानेवाला, मनप्रीत सिंह मोगा, बसंत सिंह संघेड़ा, जंगीरे सिंह संघेड़ा, बलकार सिंह, सतनाम सिंह शेरवाला, पिप्पल सिंह शेरवाला, जसवीर सिंह सैद जलालपुर आदि मौजूद रहे।
——
द बीट्स न्यूट नेटवर्क
7087570105

Related posts

संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी पर मोगा से बड़े जुलूस के रूप में पहुंचेंगे कार्यकर्ता:मक्खन बराड़

The Beats

एडवोकेट परमपाल सिंह तख्तूपुरा का कनाडा में सम्मान

The Beats

प्रवासी एकता मंच ने शुरू किया स्वच्छता व सुगमता अभियान

The Beats

Leave a Comment