थोड़ी चीनी थोड़ी चाय” टेली फिल्म दिल्ली फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित
द बीट्स न्यूज नेटवर्क मोगा।
मोगा शहर के जाने-माने वकील एवं फिल्मकार संजीव शर्मा एडवोकेट की टेली फिल्म थोड़ी चाहे थोड़ी चीनी दिल्ली में होने वाले फिल्म फेस्टिवल के लिए नॉमिनेट की गई है। दिल्ली में होने वाले फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रदर्शन 12 सितंबर को किया जाएगा। एडवोकेट संजीव शर्मा न केवल अपने पेशे में दक्ष हैं, बल्कि समाजसेवा और सामाजिक मुद्दों को उजागर करने वाली टेली फिल्मों के निर्माण के लिए भी प्रसिद्ध हैं। वे प्रायः नील एंड पैरी फिल्म्स के बैनर तले टेली फिल्में बनवाते हैं, जिनमें समाज की गंभीर समस्याओं को दर्शाया जाता है। हाल ही में उनके निर्देशन व मार्गदर्शन में बनी टेली फिल्म “थोड़ी चीनी थोड़ी चाय” को दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में नामित किया गया है। यह फिल्म आज की महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर आधारित है और सामाजिक संवेदनाओं को झकझोरने वाली है। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म 12 सितंबर को आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी। थिएटर से अपना करियर शुरू करने वाले एडवोकेट संजीव शर्मा अब तक 7 टेली फिल्में बना चुके हैं, जिनमें उन्होंने विभिन्न सामाजिक मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाया है।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105