The Beats
Image default
Uncategorized

मीट मार्केट में तीन दुकानों की मार्केट खड़ी करने के मामले में बड़ी साजिश का खुलासा

मीट मार्केट में तीन दुकानों की मार्केट खड़ी करने के ंमामले में बड़ी साजिश का खुलासा
काल्पनिक खोखे का किरायेदार बनकर मीट मार्केट की एक करोड़ से ज्यादा की जमीन पर कब्जे की रची थी साजिश
-चंडीगढ़ के प्रभावशाली हस्ती से सच छुपाया था, निगम का किरायेदार बनकर लेंटर डालने का आग्रह कर कार्रवाई रुकवाई थी
द बीट्स न्यूज
मोगा। मीट मार्केट में नगर निगम की एक करोड़ से ज्यादा की जमीन पर कब्जा कर वहां तीन दुकानों की नई मार्केट तैयार करने के मामले में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। जमीन पर कब्जा कर कॉमर्शियल मार्केट खड़ी करने की साजिश लंबे समय से चल रही थी। इसके लिए नगर निगम के कर्मचारियों की मदद से कब्जा करने वाले व्यक्ति ने निगम से रेलवे रोड पर एक खोखे के किराये की पर्ची 10-20 रुपये मासिक कटवाता रहा। ये खोखा कहीं था ही नहीं। उन्हीं पर्चियों के आधार पर खुद को निगम का किरायेदार रिकार्ड में दिखाकर मीट मार्केट की जगह पर कब्जा कर वहां मार्केट खड़ी कर ली, निगम ने जब कार्रवाई की तैयारी की तो अपने कुछ राजनीतिक आकाओं के माध्यम से चंडीगढ़ में प्रभावशाली हस्ती को बताया कि वह रेलवे रोड पर निगम का किरायेदार है, वह अपनी दुकान पर लैंटर डालना चाहता है, लेकिन निगम के अधिकारी उसे लेंटर नहीं डालने दे रहे हैं, वे कार्रवाई कर सकते हैं। इस सूचना के बाद चंडीगढ़ से निगम की कार्रवाई को रोकने के लिए फोन किया गया, उन्हें सच बताया ही नहीं गया था कि मीट मार्केट की जगह पर कब्जा कर पूरी मार्केट ही खड़ी कर ली गई है।
साजिश इस प्रकार से गुपचुप ढंग से रची गई कि निगम के अधिकारियों पर भी प्रैशर बना लिया कि सीधे चंडीगढ़ की एक बड़ी हस्ती के साथ उनका सीधा संबंध है। यहां तक कि स्थानीय विधायक डॉ.अमनदीप कौर अरोड़ा तक को कुछ नहीं पता था, ये मामला सामने आने के बाद वे खुद चौंक गई थीं।
मीट मार्केट की जगह पर कब्जा कर वहां नई मार्केट खड़ी करने वाले व्यक्ति का मीट कारोबार से भी कोई संबंध नहीं है, वह बीज कारोबारी है।

कैसे खुला मामला
बीज कारोबारी ने मार्केट खड़ी कर उसके खिलाफ कार्रवाई रुकवाने के बाद नगर निगम में संपर्क कर अधिकारियों से आग्रह किया कि वे दुकानों के लिए बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन कर दें, ताकि बिजली कनेक्शन मिलने पर वह वहां पर कारोबार शुरू कर सके। ये आवेदन मिलने के बाद निगम के अधिकारियों जिन्हें असल साजिश का पता नहीं था, उन्होंने सवाल खड़ा किया कि अगर मार्केट वाली जगह पर पहले कोई दुकान होती तो वहां पर बिजली कनेक्शन पहले से होता। पहले वहां कोई कनेक्शन था ही नहीं वहां सिर्फ खाली मैदान था, जहां मीट मार्केट के दुकानदार अपनी दुकानों का कचरा फेंकते थे।

अब क्या होगा
इस पूरी साजिश के तार खुलने के बाद अब इस मामले में साजिश रचने वालों के खिलाफ जांच के बाद एफआईआर तक हो सकती है। बताया जा रहा है कि अगर जांच हुई तो इस साजिश में बीज बिक्रेता ही नहीं बल्कि कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। खुद विधायक डॉ.अमनदीप कौर भी इस तरह की निगम की कार्रवाई से काफी नाराज दिख रही हैं, उन्होंने कुछ मामलों में निगम के अधिकारियों को एक बै
ठक में फटकार भी लगाई, उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर वे ठीक से काम नहीं कर सकते हैं तो निगम से अपना तबादला खुद ही कहीं और के लिए करा लें।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

पांच मंजिली जोगिंदर सिंह काम्लेक्स की 25 साल बाद लौटेगी रौनक

The Beats

आईएसएफ कालेज के यूथ फेस्ट में दिखी, लघु भारत की झांकी

The Beats

आयुष अस्पताल में निशुल्क कैंप में 280 मरीजों का आयुर्वेदिक विधि से किया इलाज

The Beats

Leave a Comment